गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। जनपद में किसानों को मूंग दाल के बीज का निशुल्क वितरण होगा। जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के अंतर्गत रबी फसल मूंग दाल के मिनीकिट का 344 किसानों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसमें प्रत्येक किसान को एक - एक मिनीकिट का पैकेट दिया जाएगा, प्रत्येक मिनीकिट में आठ किलोग्राम वजनी मूंग दाल है। जनपद में 27.52 कुंतल कुल बीज का वितरण किया जाना है। बीज का वितरण जनपद में रबी फसल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...