मुंगेर, मई 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के ललियाडीह गांव में गाय के द्वारा मूंग की फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से दो-दो व्यक्ति जख्मी हो गए। वही इस संबंध में जख्मी पहाड़पुर गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि ललियाडीह गांव निवासी वरुण यादव ने अपनी गाय को मेरे मूंग की खेत में चरा कर लगभग 1 बीघा में लगी फसल को बर्बाद कर दिया। जब इसकी शिकायत मैंने उससे किया तो वरुण यादव तथा उसके परिवार के सभी सदस्य मिलकर गंदी गंदी गालियां देने लगे तथा लाठी डंडे से मेरे साथ मारपीट किया। जिससे मैं और मेरा बेटा अवनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष से वरुण यादव की पत्नी रजनी देवी तथा पुत्र सुजल कुमार जख्मी हो गया। सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ...