फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- चौडगरा। कस्बे में रोड किनारे मूंगफली दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को बोलेरो सवार बदमाशों ने बीच रास्ते अगवा कर लिया। वह लघुशंका पर दुकान की ओर लौट रहा था। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखा तीस हजार रुपया छीन लिया फिर चौडगरा ओवरब्रिज के आगे उतार कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कल्यानपुर थाना के मौहार निवासी मुन्ना रैदास कस्बे के चौराहे पर मूंगफली की दुकान लगाता है। शनिवार दोपहर को वह लघुशंका के लिए पांच सौ मीटर दूरी पर गया हुआ था। लौटते समय चौराहे पर एक बोलेरो में सवार चार लोगों ने मुन्ना को जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया और मारपीट करते हुए जेब में रखे तीस हजार रुपए छीन लिए। उसको हाइवे के चौडगरा ओवरब्रिज के पास उतार कर फतेहपुर की ओर भाग निकले। मुन्ना लौटकर कस्बा पहुंचा और चौकी में जाकर घ...