संभल, नवम्बर 19 -- चंदौसी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मौलागढ़ निवासी रोहतास का बहजोई रोड पर मूंगफली का खोखा है। इसी के साथ वह वहां पर अंडा भी बेचता है। सोमवार की रात अचानक उसके खोखे में आग लग गई। रोहतास का कहना है कि वह रात करीब 9 बजे खोखा बंद करके गया था। लगभग 11 बजे उसमें आग लग गई। आग लगते ही लोगों ने रोहतास को फोन कर जानकारी दी। उसने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उसके अनुसार धोखे में दो कुंतल मूंगफली और पानी की बोतल के अलावा फर्नीचर और लगभग 4500 रुपए नगद भी रखे हुए थे। घटना के बाद उसने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...