मथुरा, जुलाई 8 -- मुड़िया पूर्णिमा मेला में शामिल होने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है। मंगलवार को जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 12 स्पेशल ट्रेनों का सांचालन किया गया। इनमें आठ ट्रेनों का संचालन झांसी रूट पर किया गया। मुड़िया पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को विस्तार दिया गया है। साथ ही कुछ नॉनस्टाप ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव किया गया है, जिसका मकसद है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेले में शामिल होने के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु झांसी और ग्वालियर रूट से आ जा रहे हैं। मंगलवार को रेलवे ने आगरा होते हुए झांसी ग्वालियर रूट पर आठ मेला स्पेशल ट्र...