बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- हरनौत थाना क्षेत्र के हासनचक गांव के पास हुआ हादसा हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हासनचक गांव में पास शनिवार की शाम मुहाने नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नेमचंदबाग गांव निवासी मुनेश मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में की गयी है। डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि वह किसी काम से वहां गया था। चौहरमल बाबा मंदिर के पास वह मुहाने नदी में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से उसे नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर चेरो ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मामला हरनौत थाना क्षेत्र का है। हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है...