समस्तीपुर, जुलाई 1 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती स्थित किसान भवन में मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सदर डीएसपी टू विजय महतो व संचालन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मुहर्रम कमिटी के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी ने भाग लिया। इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं किसी भी अफवाह से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर स्तर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर सीओ धर्मेंद्र पंडित, इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रीति कुमारी के अलाबे जनप्रतिनिधि व समाजसेव...