मधेपुरा, जुलाई 8 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपट्टी में मुहर्रम मेला में वीडियो बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट में एक महादलित युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गयी। मारपीट के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपट्टी में कई थाने की पुलिस पहुंच गयी। पीड़ित युवक रामपट्टी वार्ड दस निवासी ब्रजेश कुमार ऋषिदेव ने बताया कि वह मेला के रास्ते गुजर रहा था। इसी बीच एक युवक मेला में वीडियो कॉलिंग से बात कर रहा था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उस युवक के बदले दूसरे युवक को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह दूसरे पक्ष के युवकों को रोकने लगा कि उक्त लड़का ने कोई वीडियो नहीं बनाया है। बस इसी बात पर कई युवकों ने लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। मुखिया विजय कुमार सिंह और सरपंच बिरेंद्र यादव ने बताया कि गांव में मारपी...