हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग। सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई-चारगी के साथ मुहर्रम का जुलुस सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया में रविवार को काफी धूमधाम से निकाला गया। जुलुस के दौरान ढोल- ताशे, ताजिया खेल एवं अस्त्र-शस्त्र का जमकर परिचालन एवं प्रदर्शन हुआ। जुलुस का संचालन खलीफा अब्दूल रसीद ने बड़े ही संजीदगी से किया। इस दौरान हिन्दूओं ने मुस्लमानों को पगड़ी बांध कर और माला पहनाकर एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अभय शंकर पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय यादव ने किया। मौके पर अभय शंकर पासवान, रविचंद्र पासवान, गिरजा राम पासवान, उदय शंकर पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, उमेश पासवान, मो जलील, मो रसीद, मो बदरु, मो समसुल, मो इस्लाम, मो नजाम, मो आशिफ, मो फारूक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...