चंदौली, जून 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद शासन के निर्देश पर कांवड़ यात्रा और मुहर्रम की त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। गुरुवार को सकलडीहा कोतवाली में एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज के नेतृत्व में मुस्लिम बंधुओं और ताजियादारों की बैठक हुई। बैठक में शासन की ओर से जारी गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया गया। कहा कि मुहर्रम पर दस फीट से उंची ताजिया नहीं निकाली जाएगी। इस दौरान ताजिया दारों ने चौक से उठने वाली ताजिया की सुरक्षा को लेकर लटकते बिजली की तारों को ठीक कराने व सड़कों पर जलभरॉव की समस्या से अवगत कराया। एसडीएम कुंदन कपूर और सीओ रघुराज संयुक्त रूप से मुर्हरम पर्व को लेकर तहसील क्षेत्र में बैठाये जाने वाले ताजियादारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया। बताया कि कोई भी ताजिया दस फीट से...