किशनगंज, जुलाई 6 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में त्याग, बलिदान, मातम और सच्चई का पर्व मुहर्रम आज रविवार को मनाया जायेगा। मुहर्रम को लेकर किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी,पानीबाग इमाम बारा सहित मोतीबाग कर्बला आदि रास्ते को रोशनी से सजाया गया है। मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के गांव और शहरों में अकीदत के साथ ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। मुहर्रम की दसवीं तारीख इस्लाम धर्म का प्रमुख दिन में शुमार है। मौलाना अंजार आलम ने बताया कि मान्यता है कि इस माह के पहले दस दिन इस्लाम व मानवता की रक्षा के लिए पैगम्बर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन अपने साथियों के साथ शहादत दी थी। तब से उनकी याद में मुस्लिम समुदाय दस दिन तक शहादत की याद में गम व मातम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...