सासाराम, जुलाई 6 -- परसथुआ। थाना क्षेत्र में रविवार को निकली ताजिया जुलूस में बारिश नें खलल डाली। परन्तु अकीदतमंदों का जोश परवान पर था। खलिफाओं ने अपने करतब से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर पूर्व मुखिया हाशिम शेख, अदालत अंसारी, सोनू इद्रीसी, गफ्फार खां, संतोष लाल, बहादुर सिंह, राजा यादव के अलावे थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल जवानों के साथ निगरानी करते रहे। एसं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...