हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने लोगों से अपील किया है कि मुहर्रम, के अवसर पर जिले भर में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मुहर्रम के जुलूस, ताजिए एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।ताकि किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो तथा आम जन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि 24x7 कंपोजिट कंट्रोल रूम के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में आम नागरिक या आयोजन समिति के प्रतिनिधि पास के विद्युत पावर हाउस अथवा संबंधित अभियंताओं से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिले के प्रमुख प्रखंडों में कनीय एवं सहायक विद...