नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुहर्रम का जुलूस के चलते रविवार को कई स्थानों पर जाम लग गया। इस दौरान पुलिस को यातायात डायवर्ट करना पड़ा, जिसकी वजह से चालकों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। खासतौर से मध्य और नई दिल्ली में जाम की समस्या ज्यादा देखने को मिली। दिल्ली में मुहर्रम के मौके पर सबसे बड़ा जुलूस जामा मस्जिद से निकाला गया। यह जुलूस सुबह 11.30 बजे शुरू होकर हौज काजी, पहाड़गंज, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, रफी मार्ग, सुनहरी मस्जिद, कृष्णा मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग होते हुए रात के समय कर्बला पहुंचा। जुलूस के दौरान इन रास्तों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। खासतौर से बसों को अलग-अलग रास्तों पर भेजा गया। रविवार दोपहर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस, बारखंबा रोड, पहाड़गंज आदि इलाके में काफी समय तक यातायात प्रभावि...