भागलपुर, जुलाई 6 -- गोराडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाली गई। जिसमें गरहोतिया, पिथना, अगरपुर, धुरिया, चकदरिया, माछीपुर के ताजिया में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं निशान को भी भव्य रूप से सजाया गया था। जुलूस के दौरान उसमें शामिल लोग विभिन्न तरह के करतब भी करते जा रहे थे। जुलुस में शामिल लोगों ने बताया कि रविवार को ताजिया का पहलाम किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम थे। ताकि जुलूस में किसी प्रकार की अशांति नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...