हापुड़, जून 27 -- हापुड़ संवाददाता। मुहर्रम को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने हापुड़ और बाबूगढ़ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आह्वान किया। इसके बाद 29 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के रूट के बारे में जानकारी कर आवश्य दिशा निर्देश दिए। कोतवाली में गुरुवार की देर शाम आयोजित बैठक में डीएम और एसपी ने कहा की मुहर्रम के जलूसों में ताजियों की ऊंचाई 12 से 15 फीट से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से जुलूस निकलता है उसी से निकाला जाए। नई परंपरा शुरू न की जाए। सभी आपसी सौहार्द, शांति और सहयोग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की गई है। जुलूसों में पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद रहेगी।...