दरभंगा, जुलाई 5 -- सिंहवाड़ा। सिमरी एवं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं रंजीत कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। सिमरी थाना श्रेत्र के गौड़ा, मनिहास, बिरदीपुर, अरई, सढवाड़ा आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। दूसरी ओर सिंहवाड़ा थाना श्रेत्र के शंकरपुर, भरवाड़ा, भगवतीपुर, निस्ता आदि गांव में फ्लैग मार्च निकाले गए। इसके साथ ही संवेदनशील जगहों पर भरवाड़ा, बिरदीपुर अरई आदि गांव में पुलिस बल की तनाती कर दी गई है। एसडीपीओ शुभेंदु कुमार सुमन ने मोहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बाहल रखने के लिए सिमरी एवं सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिया। साथ ही शांति समिति के सदस्यों से मिलकर जुलूस के संबंध में जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...