भागलपुर, जुलाई 2 -- प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केला कट्टी किया। ईशीपुर बाराहाट में गाजे-बाजे के साथ ढ़ोल ताशा बजाते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग गांव में घूमे और जहां भी केला का पेड़ मिला घरवालों की सहमति से काटा और उसे इमामबाड़ा पर ले गए और गाड़ दिया। पीरपैंती बाजार में विभिन्न खेल तमाशों का प्रदर्शन किया। गुरुवार को निशान गाड़ा जाएगा। पीरपैंती में थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी और बल भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...