गढ़वा, जुलाई 6 -- चिनिय, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व के दौरान शांति और सद्भाव के मद्देनज़र शनिवार शाम 4.30 बजे थाना परिसर से पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया। उनके साथ चिनिया पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार का अफवाह या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखें। पुलिस प्रशासन हर हालात पर नजर रखे हुए है। वहीं अंचल अधिकारी उमेश्वर यादव भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा की मुहर्रम का पर्व आपसी मेल-जोल, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। उसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाना ...