गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुहर्रम के नाम पर रविवार को शहर में भारी बिजली कटौती की गई। अहले सुबह से देर रात तक बिजली गायब रही। सुबह 4 से 7 बजे तक शहर की बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके बाद दोपहर 3 बजे से पुन: बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसके बाद अलावा दिनभर बिजली की आंखमिचौनी चलता रहा। 15-20 मिनट में के अंतराल में बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। हालांकि सुबह व शाम को बिजली आपूर्ति बंद रखने का यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया था ताकि बिजली के तारों के साथ ताजिया के टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। परंतु मुहर्रम के नाम पर शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी रही और इससे लोगों को खास परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...