कोडरमा, जुलाई 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम की सातवीं तारीख को गुरुवार को जयनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुस्लिम बहुल इलाकों में गम और अकीदे का माहौल देखने को मिला। इमामबाड़ों में अलसुबह से ही तैयारियां शुरू हो गईं और दोपहर होते-होते पूरा इलाका या हसन, या हुसैन के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर युवाओं ने पारंपरिक जंग-बदीया पोशाक पहनकर इमाम हुसैन की बहादुरी, सब्र और बलिदान को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया। सिर पर टोपी, हाथों में मूर्छल और बदन पर काले वस्त्र पहने इन युवाओं ने कर्बला की याद को जीवंत कर दिया। लोगों ने अमन, शांति और इंसाफ के लिए दुआएं मांगीं। जगह-जगह सबील और लंगर लगाए गए, जहाँ राहगीरों को शरबत और पानी वितरित किया गया। स्थानीय लोगों और मुहर्रम कमेटियों के सहयोग से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रशास...