साहिबगंज, जुलाई 4 -- तीनपहाड़। मुहर्रम की सप्तमी को मनाया गया केला कट्टी, लोगो की उमड़ी भीड़। मुहर्रम के सप्तमी की देर संधया गुरुवार को तीनपहाड़ में केला कट्टी के रूप में मनाया गया इस दौरान इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया जो कर्बला तक गया उसके बाद वापस इमामबाड़ा पहुच समाप्त हुआ। जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल थे जो या हुसैन का नारा लगा रहे थे।इस दौरान मो ज़मीर, राजा असरफी, नाज़ीम लड्डू, शकील अंसारी, मो वकार, मुर्शिद राजा, मो सद्दाम, सैफ सहित अन्य मोजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...