चतरा, जुलाई 7 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड में मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थाना प्रभारी आशीष कुमार के अगुवाई में पूरे प्रखंड में होने वाले ताजिया मेले की निगरानी की गई। प्रखंड में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। इसके अलावा इस दिन हजरत इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे हजरत अली असगर की कुर्बानी को याद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...