रांची, जुलाई 6 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू में मुहर्रम का जुलूस सोमवार को निकाला जाएगा। शांति समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था कि रथयात्रा को लेकर रातू में रविवार की जगह सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। सुबह में अखाड़ेधारियों खलीफा के नेतृत्व में बिजुलिया टंगरा और शाम में काठीट़ांड़ चौक होते रातू चट्टी पहुंचेगी। यहां करतब दिखाने के बाद जुलूस का समापन किया जाएगा। मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक प्रबंधन किए हैं। महादेव टंगरा, पाली, काठीट़ांड़ में दंडाधिकारी सहित सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...