बलरामपुर, जुलाई 1 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। रेहरा सादात के ईमामबारगाह मरहूम इब्ने हसन से सोमवार शाम इमाम हुसैन की बहन हज़रत जैनब के दो छोटे बच्चे औन और मुहम्मद का ताबूत निकाला गया। इस दौरान हर ओर हाय औन, हाय मुहम्मद की सदायें आने लगीं। अंजुमने वफाए अब्बास और अंजुमने कमरे बनी हाशिम ने नौहा ख्वानी और सिनाज़नी कर कर्बला के शहीदों को पुरसा पेश किया। जुलुस में श्रद्धांलुओं के लिए जगह-जगह सबीले हुसैनी, शरबत, चाय, शीरनी की स्टालें लगी हुईं थी। 1964 से निकलने वाला ये ताबूत अपने निर्धारित मार्गों से चलकर इमामबारगाह मरहूम मुहम्मद ज़ाहिद से होता हुआ देर रात इमामबारगाह मरहूम हसन जाफर पहुंच कर सम्पन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत थाना अध्यक्ष गैंड़ास बुज़ुर्ग राजीव कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक साजिद ईमाम रिज़वी, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, विनोद निषाद,...