गाजीपुर, अगस्त 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन कराया गया। रविवार को फिट इण्डिया संडे ऑन साइकिल यात्रा सुबह सात बजे से आयोजित की गयी। जिसमें स्टेडियम के लगभग 200 खिलाडियो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सीडीओ सन्तोष कुमार वैश्य ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारभ किया गया। यह यात्रा स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर विकास भवन होते हुए जिलाधिकारी आवास से जिलाधिकारी कार्यालय से सिचाई विभाग के चौराहा होते हुए नेहरू स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त हो गया। इसके बाद जूनियर वर्ग बालाकों की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला पंचा...