सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- नानपुर। मुहम्मदपुर में कलश शोभा यात्रा के साथ महावीरी झंडा का उत्सव मंगलवार को शुरू हो गया। झंडा यज्ञ को शुरू करने से पहले सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने शोभा यात्रा निकली। शोभा यात्रा पूरे मुहम्मदपुर के हर मुहल्ले में गई। यहां लोगों ने फूल, माला, अगरबती से झंडा का स्वागत किया। यहां पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, पूर्व समिति अवधेश अंशु, मिथिलेश कुशवाहा, हरिचंद मंडल, मालबर महतो, महेंद्र मंडल, देवेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने बताया कि मेला में नानपुर, सिरसी, मझौर, डोरपुर, भेंटुआ, कोइली, बहेरा जाहिदपुर के युवक मेला में तरह तरह के करतब का प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...