नई दिल्ली, जुलाई 12 -- अमाल मलिक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात करते हैं। अब अमाल ने बताया कि कैसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गईं क्योंकि उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी मुस्लिम शख्स और जो फिल्म इंडस्ट्री से हो उससे शादी करे। अमाल ने यह भी बताया कि वह खुद धर्म को लेकर क्या सोचते हैं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अमाल ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैं अपने रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। कबीर सिंह में काम करना मेरा सबसे बड़ा हार्टब्रेक है। यह सब इसलिए क्योंकि मैं काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था इमोशनली। जिस लड़की के साथ मैं रिलेशनशिप में था वो उस वक्त किसी और से शादी करने वाली थी।'कैसे हुआ ब्रेकअप अमाल ने आगे कहा, 'हम 2014 से 2019 तक रिलेशनशिप में थे, ल...