बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में स्थानीय नगर में मुस्लिम बंधुओं ने नगर के दर्पण टाकीज़ के पास से तिरंगा यात्रा निकाली। त्तिरंगा यात्रा धनोखर पहंुचकर संपन्न हुई। यात्रा में देश के जवान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मुस्लिम बंधु चल रहे थे। पहलगाम में जिस कायरता से हमारे देशवासियों को आतंकियों ने शहीद किया था उसका बदला हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में 9 आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों व 100 आतंकियों को नेस्तानबूद करके ले लिया है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजाकासिम ने नगर में निकली तिरंगा यात्रा के समापन सभा को सम्बोधित करते हुए कही। यात्रा में मुख्य रूप से आरएसएस केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य स्वामी मुरारी, गौसिया खानम, फजल हुसैन, जुबेर अहमद ख...