मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुज़फ्फरपुर, हिप्र। माड़ीपुर स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास, सुशासन और राष्ट्रीय एकता का नया कृतिमान स्थापित हुआ है। भाजपा की सर्वसमावेशी नीति समाज के हर वर्ग को जोड़ती है। मुस्लिम समुदाय के साथियों को भाजपा में स्वागत करना गर्व की बात है। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद अफरीदी, जुनैद खान, मो. सोहराब, शाहनवाज आलम, नौशाद आलम, नौशाद, अंजर, कासिम, अख्तरी खातून, आफताब अंसारी, मो. आशिफ, मो. मेराज व अमानतुल्लाह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...