हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि जामा मस्जिद कमिटी हजारीबाग के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय की तरफ से पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में हमारे 28 निर्दोष हिन्दुस्तानियों की मौत के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली गई। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल जलील साहब ने कहा के इन आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए और पाकिस्तान से उन आतंकवादियों को भारत के सुपुर्द करे जिससे हम उन दहशतगर्दों को सजा दें। उन्होंने कहा के पूरे देश का आवाम एक जुटता के साथ इस आतंकवादी हमले के खिलाफ खड़ा है।इरफान अहमद उर्फ काजू ने कहा के इस कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश के लोगों पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।हमारे देश को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे ऐसा दुस्साहस दुबारा पाकिस्तान फिर नहीं कर सके। एपीसीआर के हजारीबाग...