धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद। गांधी सेवा सदन परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय प्रभारी चांद मोहम्मद ने कहा कि समाज में जाति और वर्ग के आधार पर विभाजन की कोशिशें बढ़ रही हैं, जो सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने विभाजनकारी प्रवृत्ति के खिलाफ व्यापक आंदोलन की शुरुआत की है। संगठन का उद्देश्य समाज को जातीय खांचों में बांटने वाली नीतियों का विरोध करना, आपसी भाईचारा बढ़ाना, मुस्लिम समाज को एक मंच पर संगठित करना तथा राजनीतिक और सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देना है। बैठक में संगठन को और मजबूत करने, विभिन्न प्रखंडों में टीम विस्तार तथा जागरुकता अभियान चलाने पर सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...