नई दिल्ली, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देवोलीना भट्टाचार्जी भारतीय आर्मी को सपोर्ट करते हुए कई पोस्ट कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अब इस बीच उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है जिसने उन्हें अपने मुस्लिम पति को छोड़ने को कहा। देवोलीना जो हमेशा ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं अब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।क्या है मामला दरअसल, एक यूजर ने लिखा, 'मैं सभी इंडियन प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज देवोलीना को कुछ काम दो। यह घर बैठकर पागल हो गई है। हर समय ये नफरत फैलाती है। मुझे अफसोस है कि मैं इसका फैन रहा हूं। इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने।'देवोलीना का जवाब इस पर देवोलीना ने अपना जवाब दिया, 'हाहाहा, अब इनको फिक्र है मेरे काम कि, जिनकी खुद...