गढ़वा, अक्टूबर 7 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आई लव मुहम्मद के बैनर और झंडों के साथ भव्य जुलूस निकाला। जुलूस डंडई प्रखंड अंजुमन रजाए मुस्तफा के सदर हाफिज नसीरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने नबी ए पाक हजरत मुहम्मद साहब के प्रति अपनी मोहब्बत और अकीदत का इजहार किया। जुलूस के दौरान धार्मिक जोश और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही जुलूस में शामिल होने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचने लगे थे। सुबह 10 बजे तक मुस्लिम समुदाय के काफी लोग जुलूस में शामिल होने के लिए मदरसा परिसर पहुंच गए थे। जुलूस बैलाझखड़ा मदरसा दारुल उलूम रिज़विया नूरुल उलूम से निकल कर बैलाझखड़ा गांव के मुख्य मार्गों से होते ह...