बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि आज मुसलमानों को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दोहरी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि 85% पसमान्दा मुसलमान खुद को इन आंदोलनों से कटा हुआ महसूस करते हैं। राईन ने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही और मुस्लिम नेतृत्व से एकजुटता का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...