कटिहार, नवम्बर 27 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। जिले के प्रतिभावान क्रिकेटर खालिद आलम का चयन रणजी ट्रॉफी के बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चयन होने पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने बधाई दी है l एक माह पूर्व रणजी ट्रॉफी के लिए हुए ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर बिहार रणजी टीम के लिए चयन किया गया l रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में ही अर्धशतक़ीय पारी खेलने के साथ ही तीन विकेट भी लिए l शानदार प्रदर्शन के आधार पर मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जगह बनाई l इस उपलब्धि पर संजीव सिंह, मनीष सिंह, बदरे आलम, बबन झा, राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...