नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषणा की है कि आज से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह यात्रा दोपहर 2 बजे संजय चौक, नेहरू विहार से शुरू होकर दिलशाद मस्जिद तक जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा की सफलता के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा और चुनाव आयोग की कथित वोट चोरी के षड्यंत्र को जनता तक पहुंचाया जाएगा। यादव ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे कांग्रेस के अभियान से जुड़कर लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा में भागीदार बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...