बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर टाल में पानी से अज्ञात शव बरामद किया गया। मृत युवक की उम्र 30-35 साल के करीब है। हाथ में राखी बंधी है और उसने टीशर्ट पहन रखा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बराम किया। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास थानों के सम्पर्क किया गया है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...