सहारनपुर, अगस्त 11 -- दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने छात्रों को विद्यालय के आदर्शों का पालन करने, अनुशासन बनाए रखने और अपने पद की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाने की शपथ दिलाई। वंदन मित्तल को हेड ब्वाय, मुस्कान त्यागी को हेड गर्ल, अक्षित शर्मा व सिया को स्कूल कैप्टन, ओजस भटेजा व रिद्धिमा को वाइस-कैप्टन, अमन पुंडीर व अनुष्का शर्मा को स्पोट्र्स कैप्टन, तलहा तसलीम व र्कीति पुंडीर को डिसिप्लिन कैप्टन और अनंत गोयल व नंदा रजी को कल्चरल कैप्टन चुना गया। इनके अलावा इग्निस हाउस से शिवांश त्यागी, एक्वा हाउस से समीर, एरिज हाउस से विदुषी पंवार, टेरा हाउस से सौम्य शर्मा तथा दिवम् हाउस से शाकिर को कैप्टन बनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने विद्यार्...