बाराबंकी, जुलाई 13 -- फतेहपुर। जल निगम ने लगातार बारिश में नगर के सबसे व्यस्त भगवान महावीर मार्ग को खोद कर दुर्दशा कर दी। सड़क खुदी पड़ी है। तीन दिनों से ठेकेदार और मजदूर गायब है। बाइक सवार और राहगीर सड़क के गढ्ढों में फंस कर घायल हो रहे है। तमाम दुकानों का व्यवसाय ठप पड़ा है। नगर पंचायत पेयजल योजना के तहत फतेहपुर में वाटर सप्लाई के पाइप डाले जा रहे है। जिसमे नगर की सभी गालियां और मार्ग खुदने से आवागमन पहले ही मुश्किल बन चुका है। तीन जुलाई को नगर के मुख्य महावीर मार्ग की खुदाई शुरू हुई। लेकिन बजाय जल्द काम निपटने के 10 दिनों में महज कुछ ही मीटर खोदाई हो सकी। हालत यह है कि मेन रोड से शिव मंदिर तक सड़क खोद कर ठेकेदार व मजदूर गायब हो गए। लगातार बरसात से गड्ढों में पानी भर रहा है। श्रीशक्तिधाम, यशोदा मन्दिर समेत कई शिवालय तथा जामा मस्जिद इसी मार्ग...