भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वृद्धजनों के सम्मान में पूरी दुनिया में हर वर्ष 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का एक मकसद सीनियर सिटीजन के साथ परिवार व समाज में हो रहे शारीरिक और मानसिक शोषण जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कराना है। इसी मकसद से हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा लोदीपुर गंगटा पोखर स्थित संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रह रहे वृद्धजनों से मिलकर उनकी हालिया जिंदगी के बारे में जानने का प्रयास किया। अपने परिवार से तिरस्कृत होकर वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों में जहां अपनों से दूर रहने की टीस दिखी, वहीं मुसीबत के मारे वृद्धों में जिंदगी से हार न मानने की प्रेरणा भी दिखी। बातचीत में लोगों ने बताया कि मजबूरीवश हमें यहां रहना पड़ रहा है। हम यहां इत्मिनान व सुकून से अपना शेष ...