दरभंगा, अप्रैल 28 -- दरभंगा। दरभंगा ऑब्स एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी के सल्विर जुबली समारोह के दूसरे दिन रविवार को जबलपुर से आईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा पांडे ने राजयोग मेडिटेशन से जीवन की कठिनाइयों से बाहर आने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कभी छोटे लक्ष्य मत रखो। जितना बड़ा लक्ष्य रखोगे, तुम्हें उतनी ही ज्यादा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। हिंदी में व्याख्यान देते हुए डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि प्रसूति रोग विशेषज्ञ वो पहले हाथ है जिसमें हर नए जीवन को आना है और वे उनकी जीवन की अंतिम आशा हैं। उन पर गंभीर जम्मिेदारी है कि किसी मुसीबत को आने के पहले पहचान कर सही समय पर उचित इलाज करें, चाहे वह गर्भावस्था से पहले हो, गर्भावस्था में हो, प्रसव के दौरान हो या नवजात के जन्म लेने के बाद हो। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से जिंदगी के 22वें सप्ताह के ...