सीतापुर, अगस्त 8 -- सीतापुर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक के सोंसरी गांव के 96 ग्रामीणों में हेपेटाइटिस की पुष्टि के बाद तीन सदस्यीय एक केंद्रीय टीम ने गुरुवार को सोनसरी के पड़ोसी गांव का मुसियाना का दौरा किया। इस दौरान टीम ने यहां पर 355 लोगों के ब्लड सैंपल एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा है। इससे पूर्व भी सेमरिया गांव के 55 लोगों के रक्त के नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। सनद रहे कि इस टीम ने बुधवार को सेमरिया गांव के 52 लोगों के रक्त के नमूनों को एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजा है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल वीबीडी डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि केंद्रीय टीम सोनसरी, सेमरिया, मुसियाना सहित आसपास के गांवों में घर-घर जाकर संक्रमितों एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत करेगी एवं उनके ब्लड के सैंपल लेकर उसकी जांच भी करेगी। साथ ही यह ...