घाटशिला, दिसम्बर 24 -- मुसाबनी। मुसाबनी प्रखंड को 4155 कंबल उपलब्ध हुआ है। जिसे प्रखंड कार्यालय से मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने 19 पंचायतों को उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी। इसके बाद सभी लगभग पंचायत को कंबल उपलब्ध कराया गया है, और निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य संपन्न करना सुनिश्चित करें। इस वर्ष कंबल देर से आया जरूर है , परंतु कंबल की क्वालिटी बहुत अच्छी भेजी गई है, जरूरतमंद इस कंबल का इस्तेमाल काफी दिनों तक कर पाएंगे, क्योंकि यह देखने से काफी टिकाऊ और मजबूत लग रहा है, और सुंदर भी है। वही कंबल आने की सूचना मिलते ही कई जरूरतमंद प्रखंड कार्यालय में भी देखे गए, जिन्हें समझा बूझकर अपने पंचायत से संपर्क करने को कहा गया ताकि उन्हें कंबल मिल सके। वैसे देखा जाए तो इस वर्ष 4155 कंबल ही...