फतेहपुर, जनवरी 1 -- देवमई। बकेवर थाने के ग्राम मुसाफा में बुधवार शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर फ्रिज, कपड़े सहित अन्य लाखों के महंगे घरेलू उपकरण जलकर राख हो गए। लोगों ने बताया कि गांव के सर्वेश शुक्ला के घर लगी आग इतनी भीषण थी कि करीब 30 फीट तक काला धुआं उठता दिखाई दिया। घटना के समय घर में महिलाएं ही मौजूद थीं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई, लेकिन तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...