भभुआ, नवम्बर 26 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क की हनुमान घाटी स्थित मुसहरवा बाबा मंदिर परिसर में पीएचईडी द्वारा टैंकर से नियमित पानी आपूर्ति नहीं करने से पेयजल संकट गहरा गया है। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में सीमेंट की बनी टंकी में विभाग द्वारा पहाड़ी के नीचे से लाकर पानी भरा जाता है। इस पथ गुजरने वाले राहगीर या पूजा-अर्चना करने आनेवाले श्रद्धालु और वाहन चालक यहां रूककर पानी पीते हैं। लेकिन, पानी की आपूर्ति नहीं किए जाने से इस पहाड़ी क्षेत्र में आनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मंदिर के पुजारी शिवमुनि मुसहर ने बताया कि इस समय टैंकर से 5-7 दिन बीच करके पानी पहुंचाया जा रहा है। टंकी का पानी खत्म होने से समस्या पैदा हो रही है। कभी-कभी निजी टैंकर से पानी मंगाकर मंदिर परिसर की टंकी को भरना पड़ता है। सोशल मीडिया म...