समस्तीपुर, फरवरी 18 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी एलौथ स्थित चार नंबर कुंआ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लदी 331 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा। इस दौरान धंधेबाज वाहन छोड़ फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। वाहन से विभिन्न ब्रांड की 37 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। 960 बोतलों में पैक शराब की कुल मात्रा 331.20 लीटर बताई गई है। मोरवा में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग मोरवा। प्रखंड के मरिचा पंचायत में कुशवाहा एकता संघ की बैठक हुई। इसमें यूपी में बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग उठी। अध्यक्ष ओमप्रकाश हरिओम में दो मिनट का मौन रखा गया। मौके वा डॉ. बलिराम सिंह, लखन सिंह कुशवाहा, डॉ. मनोहर प्रसाद सिंह, युगल...