समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी बस स्टैंड के निकट सोमवार की शाम ई- रिक्शा एवं बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान उदापट्टी गांव निवासी उमेश पोद्दार के रूप में की गई है। घटना में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में घायल को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया की ई-रिक्शा एवं बाइक में टक्कर हो गयी थी इसमें ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...