समस्तीपुर, जनवरी 11 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केराई पंचायत के खेल मैदान में आयोजित शहीद भगत सिंह कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को मुसरीघरारी और विरनामा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस मुसरीघरारी ने जीतकर बॉलिंग चुनी और विरनामा को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। विरनामा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुसरीघरारी की टीम 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। विरनामा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आरजू ने 29 गेंद में 94 रन बनाए। जिसमें 13 गगनचुंबी छक्के तथा 4 चौके शामिल थे। मुसरीघरारी की तरफ से गेंदबाजी में सुशील ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट तथा अमन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाकर विरनामा को 189 रन पर...