अलीगढ़, मई 1 -- फोटो, -तीन मई तक तापमान 50 डिग्री जाने की आशंका -प्रशासन ने आमजन से की सतर्क रहने की अपील अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। अलीगढ़ में तापमान और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडीएम वित्त एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन मीनू राणा ने बताया कि मौसम विभाग ने 50 डिग्री तक तापमान पहुंचने की चेतावनी दी है। इस स्थिति में बचाव करना जरूरी है। हीट स्ट्रोक की स्थिति विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों, श्रमिकों, किसानों व पशुपालकों के लिए खतरनाक हो सकती है। उन्होंने सुबह 11 से तीन बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। ग...